....

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

 इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार बल्लेबाज करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए। उन्‍हें नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना करते समय पसलियों में चोट लग गई। गेंद लगने के बाद नायर काफी परेशानी में नजर आए। करुण नायर के लिए यह बहुत बड़ा मौका है, क्योंकि 2017 के बाद से उनके पहले टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। चयनकर्ताओं के नजरअंदाज करने के बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह पक्‍की की है। 



नेट्स सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने करुण नायर को कई बाउंसर मारे। जिनमें से एक गेंद सीधे उनकी बाईं पसलियों पर लगी। भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने तुरंत डॉक्टरों से मदद मांगी। इस दौरान नायर काफी परेशानी में दिखे। हालांकि उन्‍होंने कुछ ठीक महसूस होने के बाद उन्‍होंने थोड़ी बल्‍लेबाजी भी की। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक के साथ लंबी तकनीकी बातचीत करते देखे गए।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment