सिद्धारमैया की कुर्सी रहेगी या जाएगी - कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कर्नाटक की सियासत में इन दिनों हलचल तेज है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की कुर्सी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर बयान दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि सीएम बदलने का फैसला पार्टी हाईकमान के हाथ में है। यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है लेकिन किसी को भी बेवजह समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए।
CM ने डिप्टी सीएम के साथ मतभेद की खबरों को किया खारिज
वहीं दूसरी तरफ सीएम सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी।
रणदीप सुरजेवाला के दौरे को लेकर अटकलों का बाजार हुई गर्म
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के कर्नाटक दौरे को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। बता दें कि सोमवार को रणदीप सुरजेवाला कर्नाटक पहुंचे, जहां वे पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सुरजेवाला के कर्नाटक दौरे पर प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें सुरजेवाला के दौरे का मकसद पूरी तरह मालूम नहीं, लेकिन यह जिला पंचायत और तालुक पंचायत चुनावों की तैयारी से जुड़ा हो सकता है।
CM के बेटे ने क्या कहा
हालांकि सीएम के बेटे यतींद्र ने सीएम बदलने की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता को पार्टी हाईकमान और विधायकों का पूरा समर्थन है। यतींद्र ने कहा कि बतौर सीएम उनके पिता अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
0 comments:
Post a Comment