....

ट्रंप-मस्क के 'ब्रेकअप' ने व्हाइट हाउस को बना दिया कॉमेडी सर्कस

 ट्रंप-मस्क के 'ब्रेकअप' ने व्हाइट हाउस को बना दिया कॉमेडी सर्कस 


डोनाल्ड ट्रंप को जिताने में एलन मस्क का योगदान रहा है और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखी गई लेकिन अब दोनों किसी पुराने दुश्मन की तरह लड़ रहे हैं और वो भी पूरी दुनिया के सामने. मस्क ट्रंप के सीक्रेट्स खोलने में लगे हैं तो ट्रंप ने उनकी कंपनी के साथ किए सभी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं.

गुरुवार को हुई गर्मागर्म बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क बस एक ही काम कर सकते हैं और वो है एक-दूसरे के बाल खींचना. गुरुवार को उनकी बहस सड़क पर होने वाली लड़ाइयों से कम नहीं थी जिसे देखकर कोई बच्चा भी शरमा जाए. एलन मस्क के साथ एक तुच्छ और बेहद ही बुरे तरीके से किए ब्रेकअप के साथ ट्रंप ने व्हाइट हाउस को एक सुंदर तमाशे की जगह में बदलने का काम किया है.

मस्क के लिए यह झटका है और यह उनका कर्मा है जिन्होंने एक ऐसे राष्ट्रपति को चुनाव जिताने में मदद की जिनका इतिहास खिलाने वाले हाथ को ही काटने का रहा है.


एक हफ्ते पहले मस्क ने ट्रंप प्रशासन से निकलने का फैसला किया था जिससे दोनों की दोस्ती खत्म होने का संकेत मिल गया था. लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि दोनों सार्वजनिक रूप से ऐसे एक्स की तरह लड़ेंगे जो बेडरूम के सीक्रेट्स को उगाजर करने के लिए तैयार हों.

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment