पीएम मोदी का क्रोएशिया दौरा खास रहा, दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत करने समेत अहम विषयों पर हुई चर्चा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपने पांच दिवसीय तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में क्रोएशिया (Croatia) पहुंचे। यह किसी भी भारतीय पीएम का पहला क्रोएशिया दौरा रहा। क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब (Zagreb) पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत खुद क्रोएशियाई पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच (Andrej Plenković) ने किया। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान ज़ाग्रेब शहर का भ्रमण भी किया।
भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का स्वागत
ज़ाग्रेब में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय उमड़ पड़ा। लोगों ने बड़ी हो गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान वहाँ रह रहे कई भारतीयों से बात भी की।
अहम विषयों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने ज़ाग्रेब में क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच के साथ कई अहम विषयों पर चर्चा की। दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए पीएम मोदी और क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच ने रक्षा, सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, जहाज निर्माण, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने पर बात की। इसके साथ ही दोनों के बीच भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक और लोगों के संबंधों को और भी गहरा करने पर बात हुई। पीएम मोदी और प्लेंकोविच ने पर्यटन को भी दोनों देशों को करीब लाने का एक बेहतरीन जरिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्रोएशिया के लोगों के बीच योग को लोकप्रिय होते देखकर खुशी भी जताई।
0 comments:
Post a Comment