....

दक्षिण पश्चिम विधानसभा विधायक सबनानी ने लगाई चौपाल

 दक्षिण पश्चिम विधानसभा विधायक सबनानी ने लगाई चौपाल 


भोपाल / आज रविवार गोरागांव (प्रेमनगर कॉलोनी) बरखेड़ी खुर्द और प्रेमपुरा में विधायक चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें विधायक भगवानदास सबनानी ने जन समस्याओं को व्यक्तिगत तौर पर सुना और तत्काल उनका हल किया गांव में सड़क निर्माण हो या ट्रांसफर लगना हो आयुष्मान कार्ड बनना हो या आधार कार्ड बनना तुरंत निराकरण का अधिकारियों को आदेश दिया है साथ ही इस सफल कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 26 के वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह मारण ने अपने उद्बोधन में कहा दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक माननीय भगवान दास सबनानी  "न भूतो न भविष्यति" को चरितार्थ कर रहे चाहे प्रेमपुरा हो, सूरजनगर हो, गोरागांव हो या बिशनखेड़ी विधायक सबनानी ने संपूर्ण विधानसभा में भेदभाव रहित विकास कार्यों की झड़ी  लगा दी है फिर चाहे  वास्तु विहार कॉलोनी में सीवेज का कार्य का कार्य हो या फिर  2 करोड़ 14 लाख का रोड का निर्माण जो गोरेगांव पानी की टंकी से बिलाबॉन्ग स्कूल तक हो आगामी सप्ताह में ही गोरेगांव बिशन खेड़ी में कर सड़क निर्माण का भूमि पूजन होना है । 


यह इस बात को रेखांकित करता है की विधायक सबनानी जो कहते हैं वह करते हैं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भी वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह मारण ने किया इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति वार्ड 26 की पार्षद श्रीमती राजमणि उइके, मंडल अध्यक्ष हेमंत बढ़गईया, वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेंद्र मारण, जय सिंह मारण , अर्जुन यादव,  राजू अनेजा,  पुष्पराज , सुदा सिंह, प्रमोद पोर घंटेवाला, राजेश म।रण , महेश मारण, पर्वत मारण, मोहन मारण, लखन म।रण , प्रीतम सिंह , कृपा क़ीर, शेर सिंह मेहर,  बृजेश पटेल रूपसिंह मारण, जगदीश मारण, गजराज म।रण, इंद्रजीत सिंह चंदेल ( पप्पू भैया) लखन धनगर , महेंद्र धनगर और वैभव सिंह सिसोदिया सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment