....

6 साल बाद कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी

  6 साल बाद  कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी



कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी फौज के साथ लौट रहे हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’, 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा। इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ में इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी नजर आने वाले है। ऋषभ पंत के अलावा युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और कोच गौतम गंभीर शो में गेस्ट बनकर आएंगे। अब एक वीडियो और नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। जिससे पता लगा कि है कि एक बार फिर शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है वह जज बनेंगे और लोगों को हसाएंगे।


‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू (Kapil Sharma announced return of Navjot singh sidhu)

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है। कि कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधे उन्हें एक सरप्राइज देने के लिए लाते हैं और अर्चना बेहद खुश होती हैं। जैसे ही कपिल अर्चना की आंखों से पट्टी हटाते हैं तो वह देखती है कि ढोल नगाड़ों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू दिखते हैं। अर्चना डरा जाती हैं, सिद्धू कहते हैं, “मोहतरमा जैसे आपके ढ़ेरों को कोई खा नहीं सकता, पर्वत हिमालय जैसे कोई हिला नहीं सकता। उसी तरह सिद्धू की आवाज को कायनात तक कोई दबा नहीं सकता। खटैक!” जिसके बाद अर्चना कपिल से उसका मतलब पूछती हैं और कपिल कहते हैं कि इसका मतलब है कि इस पट्टी को आप अपने मुंह पर बांध लो, क्योंकि ये अब आपको बोलने नहीं देंगे।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment