....

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के एमवी वान हाई-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया

 भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के एमवी वान हाई-503 जहाज में भीषण आग के बाद फंसे चालक दल के 18 सदस्यों को बचाया


भारतीय नौसेना ने तटरक्षक बल के साथ समन्वित अभियान के तहत सिंगापुर की एमवी वान हेई 503 जहाज के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 को सुरक्षित बचा लिया है। इस जहाज में कंटेनर विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। भारतीय नौसेना ने बताया कि घटना की सूचना कल सुबह करीब साढे नौ बजे मिली। सहायता के लिए तत्‍काल आईएनएस सूरत और एक डोर्नियर विमान की तैनाती कर दी गयी।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment