....

'सितारे जमीन पर' ने आते ही तोड़े 15 फिल्मों के रिकॉर्ड

 'सितारे जमीन पर' ने आते ही तोड़े 15 फिल्मों के रिकॉर्ड

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को बेहतरीन रिव्यूज मिले हैं. इसे कॉमेडी और इमोशन्स का बेहतरीन मिक्सचर बताया जा रहा है.



आमिर खान की फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे लोग भी इसे एक बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं. ऐसे में आमिर खान के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर रही है. तो चलिए बताते हैं.


'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म 11 बजे तक 11.50 करोड़ रुपये हो चुका है. ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें अभी बदलाव हो सकता है. जिसे हमें समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.


'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन तोड़े इतने रिकॉर्ड

आमिर खान ने साल 2025 में आई जिन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे किया है वो नीचे लिस्ट में आप देख सकते हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा सैक्निल्क से लिया गया है.


किन फिल्मों का नहीं टूटा रिकॉर्ड

छावा (31 करोड़ रुपये), स्काई फोर्स (12.25 करोड़ रुपये), रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये) और हाउसफुल 5 (24 करोड़ रुपये) को छोड़कर आमिर खान ने 17 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर दिया है.

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment