....

इन दो टीमों को पछाड़कर इंग्लैंड बनी नंबर-1

 इन दो टीमों को पछाड़कर इंग्लैंड बनी नंबर-1

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान ने पांच विकेट से अपने नाम किया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड ने 465 रन बना डाले। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रने बनाते हुए 371 रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे इंग्‍लैंड ने आसानी से हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में पहला स्‍थान हासिल कर लिया है।




बांग्‍लादेश और श्रीलंका दूसरे और तीसरे स्‍थान पर

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र शुरू हो चुका है। इस चक्र में अब तक दो मैच खेले गए हैं। पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच 17 जून से खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहने के चलते दोनों टीमों को चार-चार अंक दिए गए। वहीं, अब इंग्‍लैंड ने भारत को हराते हुए WTC की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है। पॉइंट्स टेबल में बांग्‍लादेश और श्रीलंका क्रमश: दूसरे और तीसरे स्‍थान पर है। जबकि भारत आखिरी यानी चौथे स्‍थान पर है।


पॉइंट्स टेबल का गणित

बता दें कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-2027 में एक टेस्‍ट जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे। वहीं, अगर मैच ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को चार-चार अंक दिए जाएंगे। जबकि मैच टाई होने पर दोनो टीमों को 6-6 अंक दिए जाएंगे। जो भी दो टीमें पहले और दूसरे स्‍थान पर रहेंगी, उनके बीच डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment