....

Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर छाया

  Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर छाया


कान फिल्म फेस्टिवल और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता बेहद खास है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बार वो गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में पारंपरिक लुक में नजर आईं। उन्होंने रेड कार्पेट पर पहुंचकर ‘नमस्ते’ कहकर सभी का अभिवादन किया।





सिंदूर और पारंपरिक गहनों से किया लुक कंप्लीट




इस बार ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल अंदाज में सभी का दिल जीत लिया। सफेद साड़ी के साथ उन्होंने माथे पर सिंदूर और पारंपरिक गहनों से अपना लुक पूरा किया। ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके जरिये उन्होंने हेटर्स को भी चुप कराया।


यूजर्स ऐश्वर्या के इस ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “काफी समय बाद साड़ी में देखा, बहुत प्यारी लग रही हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “मदर ऑफ कान्स फिल्म फेस्टिवल।” उनका ये लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।


पहली बार 2002 में ‘देवदास’ के लिए पहुंची थीं कान्स


ऐश्वर्या राय ने 2002 में फिल्म ‘देवदास’ के प्रीमियर के लिए पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। तब से लेकर अब तक वो हर साल इस खास समारोह में हिस्सा लेती रही हैं। यहां उन्होंने कई ब्रैंड्स को भी रिप्रेजेंट किया है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment