....

श्रावण मास के दौरान महाकाल मंदिर में हर रविवार और सोमवार की भस्म आरती की अलग रहेगी व्यवस्था

 श्रावण मास के दौरान महाकाल मंदिर में हर रविवार और सोमवार की भस्म आरती की अलग रहेगी व्यवस्था

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Temple) में श्रावण-भादो मास में प्रत्येक रविवार-सोमवार को भस्म आरती (Bhasm Aarti) की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को ब्लॉक कर दिया गया है। इन दिनों में भगवान महाकाल की भस्म आरती की इच्छा रखने वाले भक्तों को मंदिर आकर ऑफलाइन अनुमति प्राप्त करना होगी।


भक्त श्रावण मास में भगवान की भस्म आरती के चलायमान दर्शन भी कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह नि शुल्क तथा अधिक सुविधाजनक है।

11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास

पंचांग की गणना के अनुसार, इस बार 11 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत तथा 9 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन इसका समापन होगा। इस एक माह में देशभर से हजारों भक्त प्रतिदिन भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे।

श्रावण-भादो मास में भगवान महाकाल की सवारी भी निकलेगी। ऐसे में प्रत्येक रविवार व सोमवार को भक्तों की संख्या अधिक रहेगी। देश विदेश से आने वाले भक्तों के मन में भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन की लालसा भी रहेगी।

श्रावण व भादो मास के प्रत्येक-रविवार व सोमवार को भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को ब्लॉक रखा जाता है। इस बार भी इन दिनों के लिए यह सुविधा बंद रहेगी।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment