मध्य प्रदेश में बारिश और तूफानी हवाओं का असर जारी, तापमान में गिरावट के आसार
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से तेज़ आंधी, गरज-चमक और बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक भी इसी तरह की गतिविधियों के बने रहने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या की सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के पश्चिमी हिस्सों सहित कई जिलों में बीते दो दिन से थंडरस्टॉर्म और बारिश की घटनाएं हुई हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में तूफानी गतिविधि सक्रिय है और अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रह सकता है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में हीट वेव की कोई चेतावनी नहीं दी गई है, क्योंकि बारिश और बादलों के कारण तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बल्कि आने वाले एक-दो दिन में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के लिए कुछ जिलों में थंडरस्टॉर्म को लेकर चेतावनी जारी की है। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है।
0 comments:
Post a Comment