....

शूटिंग एकेडमी में हिंदू लड़कियों को लाने पर कमीशन का लालच देता था मोहसिन खान

 शूटिंग एकेडमी में हिंदू लड़कियों को लाने पर कमीशन का लालच देता था मोहसिन खान


वह मुझ पर तंत्र क्रिया करने लगा था। उसने मुझे बंधक बना लिया। जिन्न भेजकर मां को मारने की धमकी देता था। एक दिन मेरे सामने ही खरगोश काटा और मुझसे कहा कि मेरे लिए मांस पकाओ। मैं उसके पास से जाना चाहती थी। मगर वह फ्लैट से बाहर नहीं आने देता था। उसने मुझ जैसी कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है। जबरदस्ती मांस खिलाया है। उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए।'



प्रजापत नगर (द्वारकापुरी) निवासी इस युवती को 2020 में परिचित महिला ने मोहसिन के पास काम करने भेजा था। वह नौ हजार रुपये प्रतिमाह पर एकेडमी और फ्लैट में साफ-सफाई का काम करने लगी थी। इसी बीच लॉकडाउन लगा और मोहसिन ने उस पर फ्लैट से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया। मोहसिन फ्लैट में तंत्र क्रिया करने लगा था। युवतियों पर नींबू-मिर्ची उतारकर उर्दू में कुछ बोलता रहता था।


उन्हें गलत तरीके से छूता था और अलग-अलग ढंग से लेटने का बोलता था। बुरी आत्मा का साया बताकर उनके साथ मारपीट भी करता था। घर जाने की जिद करने पर जिन्न भेजने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर चुप करवा देता था।


सिर्फ हिंदू युवतियों को ही नौकरी पर रखता था


पीड़िता ने कहा- मैं परिचित मुस्लिम युवती को भी काम पर लगाना चाहती थी। मगर मोहसिन ने स्पष्ट मना कर दिया। वह सिर्फ हिंदू युवतियों को ही नौकरी पर रखता था। उनका शोषण करता था। उसने कहा था कि कम उम्र की लड़कियां लेकर आओ और कमीशन ले जाओ। लाकडाउन के दौरान भी उसके फ्रिज में मांस भरा रहता था। एक बार उसने मेरे सामने ही खरगोश मारा और मुझसे पकवाया। युवती की शादी हो चुकी है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment