....

वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार हुआ शामिल

 वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार हुआ शामिल



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​आज से दो दिन के गुजरात दौर है। पहले दिन पीएम ने आज वडोदरा में एक रोड शो भी किया। इस रोड शो की खास बात यह रही कि इसमें लोगों के बीच ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी था। पीएम के इस दौर से गदगद सोफिया के परिवारवालों ने मोदी पर रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा भी की। इस रोड शो में सोफिया के परिवारवालों की तरफ से खास तौर पर उनके पिता, मां, बहन और भाई शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 82,000 करोड़ रुपए के लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी आज गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।


सबसे पहले दाहोद पहुंचे पीएम मोदी

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि नई सेवाओं में साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं। पीएम मोदी सबसे पहले दाहोद पहुंचे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी खरोद और दाहोद में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment