....

BHELभोपाल के DTG को इंडिया एसीए 2025 शिखर सम्मेलन में किया सम्मानित

 भोपाल: बीएचईएल भोपाल के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप (डीटीजी) को हयात सेंट्रिक, हेब्बल, बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एसीए 2025 शिखर सम्मेलन में प्रतिष्ठित एस्पायरिंग सीएक्सओ अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईटी बिरादरी के प्रतिष्ठित लिडीर्स द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

 यूनिट स्तर पर,  पी.के. उपाध्याय, जीएम और बीएचईएल भोपाल यूनिट के प्रमुख, द्वारा बीएचईएल भोपाल में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान  गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी और डीटीजी) और एचओडी (डीटीजी)  एन.पी. सनोडिया और अन्य डीटीजी अधिकारियों की उपस्थिति में  एस.एन. श्रीवास्तव सीनियर डीजीएम (डीटीजी) को पुरस्कार प्रदान किया। 

सीएक्सओ जंक्शन द्वारा, एस्पायरिंग सीएक्सओ अवार्ड प्रभावशाली सफलता की कहानियों और अंतर्दृष्टि का जश्न मनाता है जो उभरते लिडीर्स के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। इसके अंतरगर्त साइबर सुरक्षा, जोखिम प्रबंधन और उभरती प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट प्रतिभा की पहचान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 


बीएचईएल 250 से अधिक प्रविष्टियों की सूची में शामिल था जो इस पुरस्कार को जीतने के लिए भाग ले रहे थे। इस पुरस्कार का उद्योग और सरकार से सम्मिलित मेम्बर्स के एक पैनल द्वारा महीनों तक मूल्यांकन किया जाता हैं । पुरस्कार विशिष्ट परियोजनाओं के लिए दिए जाते हैं जिन्हें केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया जाना होता है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment