सिर पर तिरंगा पगड़ी पहन AIMIM चीफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी बीच AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने चंपारण के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ढाका में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान AIMIM प्रमुख ने सिर पर तिरंगा पगड़ी बांधे आतंकवाद के खिलाफ जेहाद का ऐलान किया। मंच पर एक बड़ा बैनर लगा हुआ था जिस पर लिखा था- आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी का जेहाद।
सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। हिमांशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला। हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है लेकिन वो मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपने पति को खो दिया है।
0 comments:
Post a Comment