....

एशियन वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में 65 वर्षीय मोहन पाराशर बने गोल्ड मेडलिस्ट

 एशियन वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में 65 वर्षीय मोहन पाराशर बने गोल्ड मेडलिस्ट



उम्र सिर्फ एक संख्या है... यह कहावत सीहोर जिले के ग्राम बिलकिसगंज के मोहन पाराशर ने सच कर दिखाई है। कतर के दोहा में आयोजित एशियन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 65 वर्षीय मोहन पाराशर ने गोल्ड मेडलिस्ट बनकर भारत का डंका बजाया है।

65 वर्ष की आयु में जब अधिकतर लोग अपने शरीर की सीमाओं को स्वीकार कर बैठते हैं। तब मोहन पाराशर ने अपने अटूट संकल्प, अनुशासन और आत्मबल से न सिर्फ जीवन को चुनौती दी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अपने शहर, राज्य और देश का नाम रोशन किया। उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन फर्स्ट एशियन मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जो कतार के दोहा में 28 से 31 में आयोजित की जा रही है उसमें भारत के मोहन पाराशर ने 89 किलोग्राम भार वर्ग में 138 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। आज भी इस उम्र में युवाओं की तरह प्रदर्शन करने वाले श्री पाराशर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं। शुक्रवार को उनके लौटने पर ग्राम बिलकिसगंज में जोरदार स्वागत किया जाएगा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। खास बात यह है कि प्रतियोगिता के पहले ही दिन भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता अर्जित की।

अब तक 100 से अधिक गोल्ड मेडल जीते

पाराशर ने मेहनत और जज्बे का परिणाम यह रहा कि उन्होंने विभिन्न स्तरों पर आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में मात्र 13 साल की आयु में भाग लेना शुरू किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से शुरू होकर वे धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच गईं। अब तक वे 100 से अधिक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इन पुरस्कारों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment