....

लॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला

 लॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड करेगा। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट के लिए कुल 7 स्थलों की घोषणा की, जिसमें लॉर्ड्स के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं।


 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें 33 मुकाबले खेलेंगी और फाइनल 5 जुलाई 2026 को लॉर्ड्स में आयोजित होगा। इस मौके पर ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “यूनाइटेड किंगडम की विविधता और जुनून ने हमेशा हर टीम को जबरदस्त समर्थन दिया है। 2017 में लॉर्ड्स में महिला विश्व कप फाइनल एक ऐतिहासिक पल था और महिला खेल के लिए एक बड़ा मील का पत्थर रहा है। मैं फाइनल के लिए इससे बेहतर जगह की कल्पना नहीं कर सकता।”

वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने भी उत्साह जताते हुए कहा, “लॉर्ड्स में फाइनल का खेला जाना बेहद खास है। यह विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है और हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह यहां वर्ल्ड कप फाइनल जैसे मौके का हिस्सा बने।”

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment