....

‘वार 2’ टीजर आते ही एक्साइटेड हुईं कियारा आडवाणी

 ‘वार 2’ टीजर आते ही एक्साइटेड हुईं कियारा आडवाणी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म का टीजर आ चुका है। टीजर के आते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा। जहां एक तरफ लोग जूनियर एनटीआर की तारीफ करते दिखे तो एक तरफ ऋतिक के एक्शन सीन्स ने वाहवाही लूट ली,लेकिन इन दोनों स्टार्स के बीच जो हसीना ने फैंस को दीवाना बनाया वह निकली कियारा आडवाणी। 


वॉर 2 में कियारा आडवाणी ने पहनी बिकिनी (War 2 Kiara Advani wear First Time Bikini)

फिल्म वॉर 2 के टीजर में छोटा सा हिस्सा कियारा और ऋतिक रोशन की लव स्टोरी का भी दिखाया। जिसमें कियारा आडवाणी का हॉट लुक यानी बिकिनी लुक दिखा। यह पहली बार है जब किसी फिल्म में एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी है। वह खुद भी इस सीन को देख एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा, “इस फिल्म में काफी चीजें फर्स्ट हैं। पहली यशराज फिल्म्स, पहली एक्शन फिल्म, पहली इन दोनों एक्टर्स के साथ फिल्म, अयान के साथ पहला कोलैब्रेशन और हां पहला बिकिनी शॉट।”

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment