....

ग्रेजुएशन में शुरु होंगे 2 नए कोर्स, 10 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन

 ग्रेजुएशन में शुरु होंगे 2 नए कोर्स, 10 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन


शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छात्र-छात्राओं के पास ग्रेजुएशन में नए पाठ्यक्रमों का भी विकल्प होगा। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कॉलेजों में ग्रेजुएशन स्तर के दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं कॉलेज की प्रोफाइल से विषयों का चयन कर सकेंगी।

 पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में पूर्व के पाठ्यक्रमों के अलावा अब की बीकॉम में रिटेल ऑपरेशन व बीएससी में हेल्थ केयर मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के फीस सामान्य पाठ्यक्रमों की भांति होगी। साथ ही पाठ्यक्रम की अवधि भी अन्य पाठ्यक्रमों की तरह ही तीन वर्ष की निर्धारित है। इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय में भी दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

8 नए पाठ्यक्रमों का विकल्प

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को बीए, बीएससी व बीकॉम स्तर पर 8 नए पाठ्यक्रमों का विकल्प दिया है। इन 8 पाठ्यक्रम में कॉलेजों को सुविधा अनुसार दो पाठ्यक्रम शुरू करने हैं। कॉलेजों के लिए लॉजिस्टिक व रिटेल ऑपरेशन के अलावा बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी ऑपरेशंस, हेल्थ केयर मैनेजमेंट, मार्केटिंग सेल्स (फार्मा एंड मेडटेक), फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी और ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशंस पाठ्यक्रम का विकल्प है। सभी पाठ्यक्रमों में 30-30 सीट निर्धारित की गई है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment