दिल्ली-चंडीगढ़, कोलकाता समेत 15 शहरों में NIA का ताबड़तोड़ छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कई टीमें शनिवार को दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में छापेमारी कर रही हैं। इससे कुछ दिन पहले ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों के साथ भारत की खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मोतीराम ने एनआईए को अहम जानकारी दी है। इसी बीच शनिवार को इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता समेत 15 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि मोतीराम जाट पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तैनात थे। आतंकी हमले से पांच दिन पहले ही उनका दिल्ली तबादला हुआ था। इसी के बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला किया गया। जिसमें करीब 28 पर्यटक मारे गए। आतंकियों ने सभी पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा था। इससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि उनके जरिए हुई जानकारी लीक का उस हमले से कोई संबंध हो सकता है। शनिवार को एनआईए के एक प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया “हम 15 स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं और बाद में आगे की जानकारी साझा करेंगे।”
0 comments:
Post a Comment