....

IPL 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स

 कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है 

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की IPL 2025 प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली हैं, क्योंकि अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में खेल रही टीम 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में 7वें पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से ही आगे है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए राहत वाली बात यह है कि अभी भी उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन उसकी आगे की डगर आसान नहीं है।


IPL 2025 में हर टीम को 14-14 मैच खेलने होते हैं और आमतौर पर 16 अंक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सुरक्षित बेंचमार्क माने जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो मौजूदा सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी छह मैच और खेलने हैं। अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो शेष छह में से पांच मैच में उसे जीत दर्ज करनी होगी। यानी तब कुल 14 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के 16 अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आगामी मुकाबलों के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से जीत भी हासिल करनी होगी ताकि उसके नेट रन रेट में भी सुधार हो सके।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment