मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नीमच में कई औद्योगिक ईकाई का लोकार्पण और भूमि पूजन किया
आज नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र की रामपुरा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में 340 करोड़ रुपए की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर ₹150 करोड़ लागत की मेसर्स स्वराज सूटिंग लिमिटेड की स्पिनिंग डिवीजन इकाई के प्रथम चरण का लोकार्पण भी किया। साथ ही 13 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता रथों (मिनी ट्रैक्टर) की चाबी प्रदान की, विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया जी, सांसद सुधीर गुप्ता जी, विधायक अनिरुद्ध मारू जी एवं दिलीप सिंह परिहार जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment