....

श्रेयस अय्यर को मिला आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

 श्रेयस अय्यर को मिला आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड


भारतीय मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें हाल ही में संपन्न ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान देने के लिए मिला।

अय्यर टूर्नामेंट में 243 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को कड़ी टक्कर देकर यह पुरस्कार अपने नाम किया।

अय्यर टूर्नामेंट में 243 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को कड़ी टक्कर देकर यह पुरस्कार अपने नाम किया।

पुरस्कार मिलने पर अय्यर ने कहा कि ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे करियर का सबसे यादगार पल है। मैं अपने साथियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं। फैंस का उत्साह हमें हर कदम पर प्रेरित करता है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment