....

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आध्‍यात्मिक प्रार्थना- नवकार महामंत्र केवल एक मंत्र नहीं है बल्कि आस्‍था का केन्‍द्र है।


नई दिल्‍ली में नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महामंत्र का महत्‍व केवल आध्‍यात्मिक नहीं है बल्‍कि यह जीवन की कुंजी है।

उन्‍होंने कहा कि यह महामंत्र स्‍व से समाज और जन से जग तक की यात्रा का पथ दर्शाता है। यह प्रार्थना करने वाला 108 दैवी सद्-गुणों के प्रति नतमस्‍तक होता है, जो लोगों को मानवता का हित स्‍मरण कराते हैं तथा उस ज्ञान और कर्म की प्रेरणा देते हैं जो जीवन की आधारशिला हैं।

आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने 108 से अधिक देशों से आए लोगों के साथ नवकार महामंत्र का जाप किया। नवकार महामंत्र जैन धर्म का सर्वाधिक पावन मंत्र है।

अहिंसा, सद्भाव-सौहार्द्र और आध्‍यात्मिक उन्‍नयन का यह मंत्र सद्-गुण बढ़ाकर आंतरिक रूपांतरण का माध्यम बनता है। नवकार महामंत्र दिवस आध्‍यात्मिक समरसता और नैतिक चेतना का स्रोत है जो महामंत्र के सामूहिक मंत्रोच्‍चार से लोगों को एक सूत्र में पिरोता है।

यह दिवस आत्मिक शुद्धता, सहनशीलता और सर्वहित पर मनन करने की प्रेरणा देता है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment