....

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन

 बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन


मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन हो गया है। जिससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने शोक जताया है। वह दो दिन पहले शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीहोर के रिसार्ट में शामिल हुए थे। वहीं पर अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके उन्होंने गैस की गोली खाई थी। फिर वह इंदौर के लिए रवाना हो गए। दोपहर तीन बजे करीब वह इंदौर पहुंचे। यहां पर उन्हें अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, हितानंद शर्मा, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है।

जीतू पटवारी ने शोक जताते हुए लिखा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने लिखा कि अत्यंत दुःखद, नि:शब्द! हम सबके बीच भाजपा प्रवक्ता नरेंद्रसलूजा जी नही रहे, उनके आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुःखी हैं। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment