....

वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता'.- पीएम मोदी

 वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता'.-  पीएम मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी।

यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर विपक्ष के रुख पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में बदलाव किया था। तब कांग्रेस ने वोट पाने के लिए ऐसा किया, जबकि अब हमने व्यवस्था की है कि गरीबों को उनका हक मिले।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने वक्फ कानून को संविधान से ऊपर कर दिया था। कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। भला किया होता तो आज युवाओं को पंक्चरनहीं बनाने पड़ते। कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? कांग्रेस की नियत मुसलमानों भला करना नहीं है।


बकौल पीएम मोदी, 'अगर वक्फ की जमीनों और संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिलों के पंक्चरबनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता।'

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment