....

पर्यटक ट्रेन के जरिए कर सकेंगे सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन

 पर्यटक ट्रेन के जरिए कर सकेंगे सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा देश के सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए स्पेशल "भारत गौरव यात्रा" पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जो 11 से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगी। यह पूरा पैकेज 11 रात और 12 दिन के लिए होगा।


इस यात्रा में देश के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रियों को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका एवं सिग्नेचर ब्रिज, नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पंचवटी एवं कला राम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद स्थित खेरेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही स्थानीय मंदिरों के भी दर्शन कराए जाएंगे।

ट्रेन की सुविधा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर स्टेशन से मिलेगी। ऐसे में ग्वालियर के इच्छुक यात्री पैकेज बुक कर झांसी से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment