....

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित किया

 राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित किया 

राजधानी जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजित की। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एआईसीसी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सहित बड़े नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की।


 खरगे आज दिनभर जयपुर में ही रहेंगे। प्रदेश में जिला, ब्लॉक, मंडल और गांव स्तर तक रैलियों के आयोजन में शामिल होंगे। खरगे को प्रदेश कांग्रेस की ओर से संगठन के अब तक भरे पदों की रिपोर्ट दी जाएगी। रैली के अलावा तीनों बैठक में संगठन की मजबूती और जिला अध्यक्षों को जिलों में मजबूत बनाने पर खरगे का फोकस रहेगा।

मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ संगठन की मीटिंग है, पब्लिक मीटिंग नहीं है। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा कि लोग कश्मीर हमारा है, यह सोचकर गए थे। लेकिन आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया। मैंने हमले के बाद कर्नाटक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए। जब हमारे स्वाभिमान पर धक्का लगता है तो देश को एकजुट रखने का काम बनता है।

उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए और बताए की आगे हमको क्या करना है। सीडब्लूसी की मीटिंग बुलाकर हमने कहा कि इस कठिन समय में हम सब एक होकर सरकार के जो भी एक्शन होंगे। उसको हम कॉपरेट करेंगे। लेकिन हमारा देश बदकिस्मत है ,सभी पार्टी के लोग आए। मोदी जी नहीं आए। बड़े शर्म की बात है देश के स्वाभिमान को धक्का लगा। तब आप बिहार में चुनावी भाषण करते हो, दिल्ली नहीं आ सकते। बात तो बड़ी -बड़ी करते हो, 56 इंच की छाती है, मैं लड़ूंगा, घर में घुसूंगा। कम से कम बिहार से आकर हमारे साथ मीटिंग में बैठते।

चाय वाला प्रधानमंत्री बना- खरगे

हमारे तरफ से राहुल गांधी श्रीनगर जाकर पीड़ितों के परिवार से मिले। आप देश के लिए कभी लड़े नहीं , कभी खून बहाया नहीं। कई लोगों ने फांसी पर चढ़कर देश को आजादी दिलाई। अंबेडकर ने संविधान बनाया। इसलिए आज चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सका और मेरा जैसा मील वर्कर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष बन सका।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment