*प्रदेश की बेटी ने रचा इतिहास*
संध्या मौर्य ने २१ वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकलिंग प्रतियोगिता,जिसका आयोजन हरियाणा के पंचकूला में 28 मार्च से ३० मार्च तक किया गया था जिसमे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए संध्या मौर्य ने XCO (क्रॉस कंट्री ओलंपिक) इवेंट जिसमे ४० किलो मीटर दूरी की ऑफ रोड साइकलिंग रेस मैं इतिहास रचते हुए प्रदेश के लिए अब तक का पहला मैडल जीता, साथ ही साथ माउंटेन साइकलिंग की सब से ज्यादा रोमांचक और खतरनाक इवेंट DAWN HILL में रजत पदक जीत कर सब को अचंभित कर दिया। प्रदेश की बेटी संध्या मौर्य एवं साइकिलिंग क्लब के संरक्षक श्री ए एस सिंहदेव बाबा व उनके पदाधिकारी प्रितियोगिया के अनुभवों को आप लोगो से साझा करंगे ।
0 comments:
Post a Comment