....

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का जलवा

 बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल का जलवा

सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने फर्स्‍ट वीकेंड का सफर पूरा कर लिया है। फिल्‍म हालांकि, बंपर कमाई नहीं कर रही है। लेकिन फिर भी वीकेंड में रविवार को इसकी कमाई में अच्‍छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। सनी देओल की प‍िछली रिलीज 'गदर 2' के बाद इस फिल्म का काफी इंतजार किया जा रहा था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। बेशक, 'जाट' उसकी तुलना में कहीं नहीं ठहर रही, लेकिन फिर भी चार द‍िनों के पहले वीकेंड में 40.25 करोड़ की कमाई कर, यह सलमान खान की 'सिकंदर' को कड़ी टक्कर दे रही है।


रविवार को में तगड़ा उछाल आया है। ओपनिंग डे पर गुरुवार को इसने 9.50 करोड़ रुपये से बॉक्‍स ऑफिस पर खाता खोला था। अगले द‍िन शुक्रवार को फ‍िल्‍म की कमाई ग‍िरकर 7 करोड़ रुपये पहुंच गई। जबकि शनिवार को तीसरे द‍िन इसे वीकेंड का फायदा मिला और कमाई बढ़कर 9.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी। अब रविवार को शनिवार की तुलना में कमाई में 43.59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment