....

बाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन

 बाबा साहब के चित्र से छेड़छाड़ पर भड़के सांसद रवि किशन


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को संपादित कर अपना चेहरा जोड़कर प्रचारित करने को लेकर गोरखपुर में भारी नाराजगी देखी गई। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।सांसद रवि किशन ने इस कृत्य को बाबा साहब का अपमान बताया और कहा कि, जब तक अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक भारतीय जनता पार्टी इस अपमानजनक कार्य का विरोध करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ दलित समाज का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र और संविधान निर्माताओं का अपमान है। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, गोरखपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन भी आक्रोशित हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की और बाबा साहब के विचारों की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात भी कही।


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment