....

किलर कॉमेडी के साथ लौट रही है ‘हाउसफुल 5’

 किलर कॉमेडी के साथ लौट रही है ‘हाउसफुल 5’


कॉमेडी लवर्स के लिए गुड न्यूज़ है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने हाउसफुल 5 का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर साफ हो जाता है कि इस बार भी दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी का फुल डोज मिलने वाला है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशक तरुण मनसुखानी ने किया है।


टीजर की शुरुआत में एक क्रूज समंदर के बीच चलता नजर आता है। इस पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट सवार है। क्रूज पर गाना-बजाना चल रहा है, कि तभी अक्षय कुमार की एंट्री होती है और उनके बाद चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितेन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर को दिखाया जाता है।



Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment