....

भारत का हज कोटा 2014 से 2025 तक लगभग 40 हजार बढ़ा

 भारत का हज कोटा 2014 से 2025 तक लगभग 40 हजार बढ़ा


भारत से हज़ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों का कोटा बढ़ाकर इस वर्ष एक लाख 75 हजार कर दिया गया है। 2014 में यह संख्‍या एक लाख 36 हजार थी। सोशल मीडिया पोस्ट में अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि वह भारत की हज़ समिति के माध्‍यम से मुख्‍य कोटा के तहत एक लाख 20 हजार से ज्‍यादा तीर्थयात्रियों की यात्रा का प्रबंध कर रहा है। मंत्रालय ने बताया है कि सउदी अरब के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उड़ान, परिवहन, मीना शिविर, रहने की व्‍यवस्‍था और अन्‍य सेवाओं सहित सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रालय ने बताया है कि बाकी कोटे में आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा के प्रबंध का जिम्‍मा निजी टूर ऑपरेटरों को दिया गया है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment