....

RBI ने नए नोट जारी करने का किया ऐलान

 RBI ने नए नोट जारी करने का किया ऐलान

होली से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने कहा है कि वह जल्द 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। हालांकि इन नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा। आरबीआई के मुताबिक, इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। केंद्रीय बैंक के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है। जिसके तहत हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते है।


आरबीआई समय-समय पर मौजूदा गवर्नर के साइन के साथ नए नोट जारी करता है। नए RBI गवर्नर की नियुक्ति के बाद नोटों को जारी करना एक रेगुलर प्रोसेस होता है। नए नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आने वाले है। संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की जगह ली है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment