....

महाराष्ट्र में NCP नेता की बेरहमी से हत्या

 महाराष्ट्र में NCP नेता की बेरहमी से हत्या

महाराष्ट्र के नाशिक शहर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान उमेश उर्फ मन्ना जाधव और उनके भाई प्रशांत जाधव के रूप में हुई है। उमेश एनसीपी (अजित पवार गुट) के शहर उपाध्यक्ष थे, जिससे इस हत्याकांड ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।


नासिक के अंबेडकरवाडी (Ambedkarwadi) में हमलावरों ने दोनों भाइयों पर कोयते से कई वार किए. स्थानीय लोगों ने दोनों को खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरा देखा और तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हत्या की खबर फैलते ही सरकारी अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नाशिक क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। फ़िलहाल पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment