एचडीएफसी बैंक में बड़े घोटाले, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी खाताधारकों की जमापूंजी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एचडीएफसी बैंक में बड़े घोटाले से जुड़ा मामला सामने आया है। खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनक खातों से लाखों रुपए का घोटाला किया है। उनकी जमा पूंजी गबन कर उसे आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल की है। बताया जा रहा है कि अब तक 6 से ज्यादा बैंक खाताधारकों ने अपने अपने खातों से हुए गबन की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों रूपए का गबन किया है।
आरोप है कि क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। किसी ग्राहक की बैंक एफडी से रकम गायब है तो किसी के चेक और नकद जमा करने के बावजूद उनके खाते खाली पड़े हैं। यही नहीं, फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए हैं। गबन का शिकार ग्राहक अब अपने रुपए वापस पाने की आस में जिम्मेदारों के द्वार खटखटा रहे हैं। एक ग्राहक का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जब अपनी एफडी से पैसा निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि एफडी में जमा 5 लाख की रकम पहले से ही गायब है।
0 comments:
Post a Comment