पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन)लगाने की तैयारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में ट्रंप सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदल रहा है। ताजा खबर यह है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर ट्रैवल बैन लगाने जा रहा है। यदि ऐसा हुआ, तो कोई पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
अभी यह साफ नहीं है कि ट्रैवल बैन आंशिक रहेगा या पूर्ण। पाकिस्तान के लिए यह एक और बड़ा झटका है। बता दें, एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के सहयोग की तारीफ की थी।
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास पड़ गई है। अमेरिका का आरोप है कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान के तालिबान शासकों का समर्थन करता है। हालांकि पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में भी सात मुस्लिम बहुल देशों - ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था। बाद में जो बाइडन राष्ट्रपति बने, तो ये प्रतिबंध हटा दिए।
0 comments:
Post a Comment