बुध वक्री हो रहे मीन राशि में, वृषभ, मकर समेत 5 राशियों को बनाएंगे मालामाल
होली के दूसरे दिन यानी आज बुध ग्रह मीन राशि में वक्री होंगे। बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और वह बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह हैं। बुध को शुभ ग्रह माना गया है। बुध की उच्च राशि कन्या है जबकि मीन नीच राशि मानी गई है।
जब बुध कन्या और मिथुन राशि में होते हैं तो जातक शुभ फल देते हैं और बड़ा लाभ कराते हैं। वहीं मीन राशि में बुध व्यापार में कम लाभ देते हैं, परंतु अभी बुध के साथ सूर्य और शुक्र भी विराजमान हैं। इससे कुछ राशियों के जीवन में शुभता आएगी। बुध 15 मार्च को सुबह 11.54 बजे मीन राशि में वक्री हो रहे हैं। बुध के मीन राशि में वक्री होने का प्रत्येक राशि पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन बुध मीन राशि में वक्री होकर मेष, वृषभ समेत 5 राशियों के लिए लाभकारी होने वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment