....

आईपीएल में मात्र 5 दिन में बने 15 अर्धशतक

 आईपीएल में मात्र 5 दिन में बने 15 अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट रहे हैं बल्‍लेबाज। एक दो मैच को छोड़ दिया जाए तो सारे मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक अलग-अलग टीमों से कुल 15 खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी लगाई। इसमें 8 भारतीय बल्लेबाज हैं, तो वहीं 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।


 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, गुजरात टाइटंंस के लिए साई सुदर्शन, कोलकाता नाइट राइर्डस के कप्तान अजिंक्य रहाणे, दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने पहले मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल ने 2 मैच में कुल 103 रन बनाए, 70 सर्वाधिक स्कोर रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97 रनों की शानदार पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उन्होंने इसी के साथ अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी लगाई। 2 मैच में क्विंटन डी कॉक के नाम कुल 101 रन है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी। उनके नाम 97 रनों का सर्वाधिक स्कोर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने हाफ सेंचुरी जड़ी है। 2 मैच में उनके नाम 79 रन हैं। सर्वाधिक स्कोर 66 रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार 75 रनों की पारी खेली।

गुजरात टाइटन्स के लिए साई सुदर्शन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता नाइट राइर्डस के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में पहली हाफ सेंचुरी लगाई। रहाणे ने दो मैच में 74 रन बनाए। 56 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली। सर्वाधिक स्कोर उनका 72 रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली। 67 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने पहले मैच में 66 रनों की पारी खेली। उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेली। उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिल साल्ट ने 56 रनों की पारी खेली। सर्वाधिक स्कोर 56 रहा है। गुजरात टाइटन्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ने जोस बटलर ने पहले मैच में 54 रनों की पारी खेली। सर्वाधिक स्कोर 54 रहा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment