....

IND vs PAK: विराट कोहली का 51वां शतक, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

 


दुबई: भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगा दिया है। यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक है। विराट इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। 

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में वह काफी जूझ रहे थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में स्थिति बिल्कुल अलग थी। वह शुरुआत से ही स्ट्राइक रोटेट कर रहा थे। मौका मिलने पर बाउंड्री भी लगा दे रहे थे।

पाकिस्तान ने विराट कोहली को शतक से रोकने के लिए साजिश रची थी। 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने वाइड की झड़ी लगा दी। उन्होंने तीन वाइड फेंककर चार रन दिए। 42वें ओवर की शुरुआत में भारत को जीत के लिए 17 और विराट को शतक के लिए 13 रन चाहिए थे। 

हालांकि इसके बाद भी विराट ने पाकिस्तान और शाहीन अफरीदी की साजिश नाकाम कर दी। 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया।विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे। 111 गेंदों की अपनी पारी में विराट ने 7 चौके मारे। यानी उन्होंने सिर्फ 28 रन ही बाउंड्री बनाए। 72 रनों के लिए वह क्रीज के बीच में दौड़े।

 विराट ने वनडे में आखिरी शतक वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बनाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेली थी। तब उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब विराट ने एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन के टेस्ट में 51 शतक हैं।

भारतीय टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने 241 रन बनाए। 50वें ओवर में उनकी पारी सिमटी। साउद शकील और मोहम्मद रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी। 

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 43वें ओवर में टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment