....

छत्तीसगढ़ में चंद्रगिरी मेंआचार्य विद्यासागर के समाधि और स्मारक का अमित शाह ने भूमिपूजन किया

 छत्तीसगढ़ में चंद्रगिरी मेंआचार्य विद्यासागर के समाधि और स्मारक का अमित शाह ने भूमिपूजन किया 

आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डोंगरगढ़ चंद्रगिरि तीर्थ स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने समाधि स्थल को नमन करने के बाद आचार्य विद्यासागर महाराज के बनने वाले समाधि स्मारक का भूमिपूजन भी किया।


केंद्रीय अमित शाह आचार्यश्री के चांदी का फोटो व अष्टधातु से बने चरण का अनावरण करेंगे। राजकट्टा में चंद्रगिरी पर्वत के किनारे साढ़े चार एकड़ जमीन पर 54 फीट ऊंचा विद्यासागर का स्मारक बनाएगा जाएगा। स्मृति दिवस महोत्सव में देशभर के जैन संत शामिल होने यहां पहुंचे हैं।

इसी स्थान पर उन्हें समाधि दी गई थी। सुबह सात बजे मंगलाष्टक, अभिषेक, शांतिधारा पूजन, आचार्य छत्तीसी विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ किया जा रहा है। इस दौरान आचार्यश्री के 108 चरण चिह्नों का लोकार्पण, समाधि स्मारक को भूमिपूजन किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री शाह चंद्रगिरी में स्माधि स्मारक का भूमिपूजन और आचार्यश्री के चांदी का फोटो व अष्टधातु से बने चरण का अनावरण करने के बाद मां बम्लेश्वरी के दर्शन भी करेंगे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment