....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब समस्‍त पूर्वोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब समस्‍त पूर्वोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब समस्‍त पूर्वोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। वे कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से त्रिपुरा सरकार के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दो हजार आठ सौ से अधिक नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार बिना किसी भेदभाव, सिफारिश या भ्रष्टाचार के पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां दे रही है। गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने शांति बहाली के लिए त्रिपुरा में तीन समझौते किए हैं।


राज्‍य में सशस्त्र गुटों का सफाया कर दिया गया है, उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ब्रू-रियांग लोगों को स्थायी निवास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसर प्रदान करके उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment