....

दिल्‍ली में विधानसभा-चुनाव का मतदान जारी

 दिल्‍ली में विधानसभा-चुनाव का मतदान जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजीव खन्‍ना, केंद्रीय मंत्री डॉ० एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल हैं।


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ० सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० पी० के० मिश्रा, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और अन्य ने भी राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आज सवेरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

70 विधानसभा क्षेत्रों में 13 हजार सात सौ से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 70 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जबकि 70 अन्य का प्रबंधन दिव्यांगजनों द्वारा किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक लाख अस्सी हजार से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है।

सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्‍त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें रैंप, व्हीलचेयर, मेडिकल टीम और क्रेच सेवाएं शामिल हैं। जिन प्रमुख नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा, उनमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, भाजपा के विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत शामिल हैं। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, हारून यूसुफ और अलका लांबा भी सियासी रण में हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment