केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा जे.पी. नड्डा विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए
आज 'विश्व एड्स दिवस ' के अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की, साथ ही ऐसे युवा जो एचआईवी संक्रमित थे लेकिन अब स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, को सम्मानित किया।
'विश्व एड्स दिवस' एचआईवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मध्यप्रदेश सरकार इस बीमारी के प्रति लोगों को सजग करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट , राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार , प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण मालिनी गौड़, उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला , महिंद्रा हार्डिया, गोलू शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment