मिल्कीपुर से BJP की 61 हजार मतों से बड़ी जीत
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने 61 हजार वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। पहले रुझान से ही भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान ने सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद पर बढ़त बनाई हुई थी। यह सीट समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच नाक की लड़ाई बन गई थी। भाजपा ने इस जीत के साथ लोकसभा में अयोध्या की हार का बदला ले लिया है।
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से जीते अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद पर भरोसा जताया। भाजपा ने बीजेपी के चंद्रभान को मैदान में उतारा। चंद्रभान भी दलित वर्ग के पासी समाज से आते हैं।
0 comments:
Post a Comment