....

नए नियमों के तहत बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर पर BCCI सख्त

 नए नियमों के तहत बीसीसीआई ने हेड कोच गौतम गंभीर पर BCCI सख्त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है। जहां टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुक़ाबला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालही में खिलाड़ियों की सुख सुविधा से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। ज‍िसका पालन हाल में इंग्लैंड सीरीज में देखने को मिला और अब ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी लागू होंगे।


जिसके चलते बोर्ड ने हेड कोच गौतम गंभीर के निजी सहायक (PA) को खिलाड़ियों के होटल में ठहरने की अनुमति नहीं दी है। पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जो नियमित रूप से टीम होटल में रहता था, अब एक अलग रह रहा है, जबकि उसे इंग्लैंड की घरेलू सीरीज के दौरान हर जगह टीम के साथ देखा गया था।

लेकिन गौतम गंभीर के अलावा भारतीय कोचिंग स्टाफ के किसी भी सदस्य के पास निजी सचिव नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान गंभीर का PA भारत के मैचों के वेन्यू पर मौजूद था, लेकिन खिलाड़ियों और आधिकारिक समारोहों में उन्हें अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा इस सीरीज़ में भी वे एक अलग होटल में ठहरे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को अपनी पत्नी और परिवार को लाने की अनुमत नहीं मिली है। नए नियम के मुताबिक अब खिलाड़ी अपनी फैमिली को लंबे समय के लिए विदेशी दौरे पर अपने साथ नहीं ले जा सकते। नए नियम के अनुसार विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज में दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं। इस दौरान बीसीसीआई सिर्फ उनके रहने का खर्च उठाएगा। बाकी अन्य खार्च खिलाड़ी को खुद उठाना होगा। इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी नियम तोड़ता है तो कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन इसके जिम्मेदार होंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment