....

5 साल में पहली बार रिजर्व बैंक ने इतनी घटाई रेपो रेट

 5 साल में पहली बार रिजर्व बैंक ने इतनी घटाई रेपो रेट 

रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की आज घोषणा करेगा। लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद की जा रही है।


रिजर्व बैंक के नये गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अपनी मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक की अध्यक्षता की । वे आज सुबह छह सदस्यीय पैनल के निर्णय की घोषणा करेंगे।

रिजर्व बैंक ने पिछली बार मई 2020 में रेपो दर में 40 आधार अंकों की कटौती कर उसे 4 प्रतिशत कर दिया था, ताकि कोविड महामारी और उसके बाद लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संकट से उबारा जा सके। लेकिन, मई 2022 में आरबीआई ने रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए रेपो दर में बढ़ोतरी शुरू की लेकिन मई 2023 में इस पर रोक लगा दी गई थी।

कई शोध रिपोर्टों, उद्योग और व्यापार मंडलों ने बताया कि नीति दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 6.25 प्रतिशत करने की बड़ी उम्मीद है। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया- एसोचैम ने कल कहा कि ब्याज दरों में कटौती से बैंकिंग प्रणाली में और पैसे आ जाएंगे। इससे उपभोग और वित्तीय अनुशासन भी बहाल होगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment