....

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 14 हजार रन

 विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 14 हजार रन

विराट कोहली एक-एक करके सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। अब विराट ने सचिन का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरे हो गए। कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद इस प्रारूप में तीसरे खिलाड़ी हैं जिसने 14,000 वनडे रन के मील के पत्थर तक पहुंच गए। कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद को मिडऑफ की बाईं ओर से पुश किया और वनडे में 14 हजार रन पूरे कर लिए।


चौके से विराट 14000 रन तक पहुंचे

विराट कोहली कोहली को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 15 रन की जरूरत थी और हारिस रऊफ को 13वें ओवर में कवर्स में चौका जड़कर वह यहां तक पहुंचे। उन्होंने सितंबर 2023 में पाकिस्तान के ही खिलाफ कोलंबो में एशिया कप के दौरान 13000 वनडे रन पूरे किये थे। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 50 शतकों का रिकॉर्ड भी है । उन्होंने 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment