....

MPPSC Exam 2022 में देवास की दीपिका को पहला स्थान

 MPPSC Exam 2022 में देवास की दीपिका को पहला स्थान


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। पहले स्थान पर 902.75 अंक प्राप्त कर देवास निवासी दीपिका पाटीदार रही हैं, जिसने स्नातक करने के बाद पीएससी की तैयारी भी इंदौर रहकर दीपिका ने की।


टॉप-10 में 6 लड़कियां

दीपिका के बाद दूसरा स्थान आदित्य नारायण तिवारी (897.50) और तीसरा स्थान सुरभि जैन (893) अंक रहा है। इसके बाद महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा , शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव और प्रत्यूष श्रीवास्तव का चयन हुआ है। इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों पर 11 महिलाओं का चयन हु

आ।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment